डाक्टर पर कार्यालय जाते समय किया हमला, कर्मचारियों ने पहुंचाया अस्पताल

डाक्टर पर कार्यालय जाते समय किया हमला, कर्मचारियों ने पहुंचाया अस्पताल

शिमला, 26 मई (हि.स.)। राजधानी शिमला में एन.एच.एम. के विशेष कार्य अधिकारी के पद पर तैनात एक डाक्टर पर उस समय हमला कर दिया गया, जब वह अपने घर से कार्यालय जा रहे तो एक व्यक्ति ने उन पर हमला बोल दिया और फरार हो गया। कार्यालय के कर्मी को फोन पर बुलाने के बाद वह डाक्टर को कार्यालय ले गए, जहां से उन्हें कर्मचारियों ने एम्बुलैंस के माध्यम से आई.जी.एम.सी. शिमला पहुंचाया, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। डाक्टर ने पुलिस थाना छोटा शिमला में भी घटना की जानकारी देते हुए शिकायत करते हुए मामला दर्ज करने की मांग उठाई है।

पुलिस को लिखे पत्र में डा. विकास शर्मा ने कहा कि वह एन.एच.एम. के राज्य मुख्यालय एस.डी.ए. कांप्लैक्स, कसुम्पटी, शिमला में विशेष कार्य अधिकारी (ई.एम.आर.टी.-108) के तौर पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे एक व्यक्ति द्वारा उन पर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि जब वह अपने घर से कार्यालय की तरफ जा रहे थे तो ब्रॉकहस्र्ट (छोटा शिमला) से कार्यालय जाते समय एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने उनका रास्ता रोका और उन्हें 108 कर्मचारियों की चल रही हड़ताल को न रोकने की धमकी दी और उनका मोबाइल छीनने का प्रयास किया और उन्हें घाटी की ओर धकेल दिया। संघर्ष के दौरान उनकी शर्ट फट गई और बटन टूट गए। उनकी पीठ और दाहिने हाथ पर कई चोटें आई। उनका ऑफिस बैग और मोबाइल नीचे गिर गया। उन्होंने अपने कार्यालय के एक कर्मचारी पप्पू से मदद मांगी। उन्होंने उनका सामान उठाकर कार्यालय तक पहुंचने में उनकी मदद की। चूंकि वह चलने की स्थिति में नहीं थे तो अस्पताल जाने के लिए 108 एम्बुलैंस को कॉल किया।

उन्होंने कहा कि उनका जीवन और स्वतंत्रता खतरे में है, इसलिए वह पुलिस से अनुरोध करते है कि इस मामले में तुरंत संज्ञान लेकर मामला दर्ज करके हमलावर को गिरफ्तार किया जाए।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

administrator