नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.)। डाक विभाग ने मंगलवार को दो नई डिजिटल सेवाएं लॉन्च की हैं- ‘नो योर डिजिपिन’ और ‘नो योर पिन कोड’। ये सेवाएं देश में डिजिटल पते और सटीक डाक सेवा के लिए एक बड़ा कदम मानी जा रही हैं।
डाक विभाग की सचिव वंदिता कौल ने कहा कि ये पहल देश के हर नागरिक को डिजिटल रूप से जोड़ने और बेहतर सेवाएं देने के लिए की गई है। यह डिजिटल इंडिया की दिशा में डाक विभाग की बड़ी पहल है।
डिजिपिन एक नया डिजिटल पता है जो मोबाइल की लोकेशन से जुड़ा होता है। इसे डाक विभाग ने आईआईटी हैदराबाद और इसरो के साथ मिलकर बनाया है। यह प्रणाली सटीक स्थान का डिजिटल पिन देती है, जिससे पार्सल या सेवाएं सही पते तक पहुंचाई जा सकें। इसके ज़रिए अपनी लोकेशन के अक्षांश और देशांतर से भी पता निकाल सकते हैं। यह सुविधा खासकर ग्रामीण इलाकों में मददगार साबित होगी।
नो योर पिन कोड नाम का दूसरा ऐप पुराने 6 अंकों वाले पिन कोड को और अधिक सटीक बनाने में मदद करता है। देशभर में हर पिन कोड क्षेत्र की सीमाएं डिजिटल नक्शे में जोड़ी गई हैं ताकि उपयोगकर्ता अपने इलाके का सही पिन कोड पता कर सकें। इस ऐप से कोई भी व्यक्ति फीडबैक देकर पिन कोड की जानकारी को और बेहतर बनाने में योगदान दे सकता है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा