


देवरिया, 15 मई (हि.स.)। डी आर एम वाराणसी ने गुरूवार काे देवरिया सदर रेलवे स्टेशन सहित अहिल्यापुर और बैतालपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया ।
डीआरएम वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव स्पेशल गाड़ी से देवरिया सदर रेलवे स्टेशन11:00 बजे पहुंचे । जहाँ अमृत भारत के तहत काम चल रहे उसका निरीक्षण किया । उसके बाद प्लेटफार्म नंबर एक और दो और तीन मेन गेट का सूक्ष्म निरीक्षण किया ।उसके बाद129 एस्पेशल गेट पर गए । जहां रेलवे के अधिकारियों कर्मचारियों से बात किया । तत्पश्चात माल गोदाम पूर्वी और पश्चिमी का सूक्ष्म निरीक्षण किया । सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठीऔर डीआरएम के द्वारा मेन गेट का शिलान्यास किया गया ।तत्पश्चात डीआर एम बैतालपुर और अहिल्यापुर स्टेशन गए । जहां निरीक्षण किया । 4.30 बजे सड़क मार्ग से देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे । इसके बाद स्पेशल ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना हुए ।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक