मुरादाबाद, 17 मई (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मैनाठेर क्षेत्र में क्षेत्र में शनिवार को हुए सड़क हादसे में संभल जनपद के थाना बहजोई निवासी युवक की मौत हो गई। मृतक युवक मुरादाबाद के आरटीओ ऑफिस में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आ रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जनपद संभल के थाना बहजोई रूस्तमपुर नियावाली निवासी इमरान (21 वर्ष) पुत्र नुर्शीद दिल्ली में कारपेटिंग का काम करता था। शनिवार को उसे मुरादाबाद के आरटीओ ऑफिस में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की तारीख पर पहुंचना था। आज तड़के वह दिल्ली से बाइक से मुरादाबाद के लिए चला था। थाना मैनाठेर क्षेत्र के नागलिया मुस्कुला के भीकनपुर अड्डा के पास में पहुंचा तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, इसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक युवक इमरान के परिजनों को घटना की सूचना दे दी। इमरान की मौत की खबर सुनकर उसके घर में कोहराम मच गया।
मृतक के परिवार में मां के अलावा तीन भाई और चार बहनें हैं। जिनमें चारों बहनों की शादी हो चुकी है। परिवार के लोगों ने बताया कि इमरान बहुत ही मेहनती और जिंदादिल इंसान था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। थाना मैनाठेर प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल