
हरिद्वार, 27 मई (हि.स.)। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कोतवाली तिराहे के पास स्थित आर्यन हॉस्पिटल में देर रात नकाबपोश बदमाशों ने हॉस्पिटल संचालक डॉ. बाबूराम आर्य और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में डॉ. बाबूराम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी पत्नी को भी चोटें आई हैं। पूरी वारदात हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
डॉ. बाबूराम आर्य के बेटे विकास आर्य ने बताया कि रात दो नकाबपोश बदमाश उनके हॉस्पिटल में घुस आए। दोनों बदमाश हाथ में हथियार और रस्सी साथ लेकर पहुंचे थे। सवा तीन बजे मरीज देखने के बाद उनके पिता बैठे ही थे कि बदमाशों ने उन पर हमला घर दिया। आवाज सुनकर डॉ. बाबूराम की पत्नी भी जाग उठी। पत्नी को देख बदमाशों ने उन पर भी हमला कर दिया। शोर शराबा होने पर दोनों बदमाश फरार हो गए।
हमले में उनके पिता और माता को गंभीर चोटें आई। आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी जाग गए। इसके बाद उन्होंने 112 के जरिए पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।
विकास आर्य ने बताया कि करीब दो घंटे तक बदमाश हॉस्पिटल में छत पर छिपे रहे। जब उनके पिता मरीज देखने के बाद फ्री हुए तब तक घात लगाए बदमाशों ने हमला किया। बदमाशों के पास हथियार और रस्सी भी थी। सीसीटीवी में बदमाश सीढियो से छत पर चढ़ते हुए दिखाई भी दे रहे हैं।
कोतवाली से महज चंद कदमों की दूरी पर ही आर्यन हॉस्पिटल है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला