डॉ भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में एआई सखी पहल की शुरूआत

डॉ भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में एआई सखी पहल की शुरूआत

मुरादाबाद, 23 मई (हि.स.)। डॉ भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद में शुक्रवार को डिजिटल जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एआई सखी पहल शुरूआत की गई। एआई सखी पहल महिलाओं को टेक्नोलॉजी और समावेशन से विकसित भारत में सार्थक योगदान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। इस पहल को राष्ट्रीय महिला आयोग ने फ्यूचर शिफ्ट लैब्स के सहयोग से लागू किया। इसका मकसद महिलाओं में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना है।

फ्यूचर शिफ्ट लैब के संस्थापक नितिन नारंग ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अगुवाई में यशोदा एआई अभियान भारत का पहला राष्ट्रव्यापी अभियान है, जिसे खासतौर पर ग्रामीण और छोटे कस्बों की महिलाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई, साइबर और डिजिटल सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएगा। यशोदा एआई एक प्रशिक्षण कार्यक्रम है जाे महिलाओं को आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और जागरूकता बनाने के साथ डिजिटल दुनिया में उन्नति में को प्रेरित करता है।

नितिन नारंग ने आगे कहा कि यह केवल एआई साक्षरता के बारे में नहीं है, यह भारत की महिलाओं के लिए सम्मान और डिजिटल सशक्तिकरण के समान अवसर प्रदान करने के बारे में है, जो एक विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रमुख स्तंभ हैं।

इस कार्यक्रम में फ्यूचर शिफ्ट लैब के सह-संस्थापक और निदेशक सागर विश्नोई और यशोदा एआई के संयोजक प्रणव द्विवेदी ने भी अपने विचार पेश किये। उन्होंने सामूहिक रूप से भारत के एआई सफर में डिजिटल साक्षरता और महिलाओं के लीडरशिप पर जोर दिया। इस मौके पर राष्ट्रीय महिला आयोग के रामावतार सिंह, शिवानी डे और संतोष कुलकर्णी मौजूद रहे।

इवेंट में महापौर विनोद अग्रवाल, भाजपा महिला मोर्चा उत्तर प्रदेश की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल के अलावा 140 पुलिस अधिकारी, 12 सीनियर पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक विकास कुमार वैद्य, अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अंगना शर्मा मौजूद रहे, जिन्होंने डिजिटल समावेशन और एआई जागरूकता में हिस्सेदारी पर जोर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

administrator