चंडीगढ़, 13 मई (हि.स.)। फिरोजपुर में कुछ दिन पहले पाकिस्तानी ड्रोन हमले में मारी गई सुखविंदर कौर के परिवार काे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता का ऐलान किया है।
मंगलवार काे यहां जारी एक बयान में मुख्यमंत्री मान ने कहा कि इस 10 लाख रुपये में से पांच लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए जाएंगे, जबकि पांच लाख रुपये राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा की ओर से दिए जाएंगे। पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ दुख साझा करते हुए भगवंत सिंह मान ने परमात्मा से प्रार्थना की कि वह उन्हें इस बड़े और अपूरणीय नुकसान को सहन करने की शक्ति दें और दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में निवास प्रदान करें।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा