तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने जारी की प्रवेश परीक्षा की आंसर-की

धर्मशाला, 21 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने बीते 18 मई को आयोजित की गई डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष की प्रवेश परीक्षा की आंसरकी बुधवार को जारी कर दी है। यह आंसरकी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव अशोक पाठक ने बताया कि किसी परीक्षार्थी को यदि आंसरकी से संबंधित कोई आपत्ति हो तो 25 मई शाम 5 बजे तक बोर्ड कार्यालय की ईमेल पर सूचित कर सकते हैं, जिससे कि संबंधित आपत्तियों का निवारण परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले किया जा सके।

उन्होंने कहा कि 25 मई शाम 5 बजे के बाद दर्ज कोई भी आपत्ति मान्य नहीं होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

administrator