तमंचे के बल पर युवती को अगवा कर हस्ताक्षर कराने के आरोप में आठ पर केस

तमंचे के बल पर युवती को अगवा कर हस्ताक्षर कराने के आरोप में आठ पर केस

मुरादाबाद, 23 मई (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद के थाना भगतपुर क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने न्यायालय में वाद दायर कर कहा कि थाना भगतपुर क्षेत्र निवासी एक युवक, उसके परिवार व रिश्तेदारों ने तमंचे के बाद उसकी बेटी का अपहरण कर लिया और कचहरी ले जाकर जबरदस्ती जमीन के कागजातों पर हस्ताक्षर करा लिए। मामले में न्यायलय ने थाना सिविल लाइन पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। सिविल लाइन इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को आठ आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भगतपुर क्षेत्र निवासी ग्रामीण ने भगतपुर के उधोपुरा पश्चिम निवासी बंटी, उसके भाई अंकुल, बहन सोनिया व शिवा, मां आशा, फिरोजपुर निवासी लल्लू, दिव्यांग वर्मा व संक्षप्त गौतम के खिलाफ केस दर्ज कराया है। ग्रामीण ने बताया कि आरोपी बंटी उसकी बेटी के साथ लंबे समय से छेड़खानी कर रहा है। 18 जून को उसकी बेटी जिला अस्पताल में दवाई लेने जा रही थी। इसी दौरान आरोपी आ गए और तमंचा दिखाकर उसकी बेटी को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद आरोपित उसकी बेटी को कचहरी में ले गए और कागजातों पर हस्ताक्षर करा लिए। जिसमें दिखा दिया कि उसकी बेटी ने बंटी के साथ शादी कर ली है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

administrator