– बाढ़ की तैयारियों पर हुई समीक्षा बैठक
तामुलपुर (असम), 26 मई (हि.स.)। तामुलपुर जिले के नागरीजुली विकास खंड के बाल्टीपार गांव में आज केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री कुसुम के तहत सोलर पंप का उद्घाटन किया गया। विज्ञान, प्रौद्योगिकी व आपदा प्रबंधन मंत्री केशव महंत ने पंप का शुभारंभ करते हुए कहा कि इससे कृषि और सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन आएगा।
इस अवसर पर बीटीसी प्रमुख प्रमोद बोडो ने कहा कि सिंचाई की दिशा में यह एक सकारात्मक बदलाव है और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भी सहायक होगा। उन्होंने बोडोलैंड में हल्दी और अदरक की खेती की संभावनाओं का भी जिक्र किया।
कार्यक्रम के बाद मंत्री महंत ने जिला उपायुक्त कार्यालय में बाढ़ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि बाढ़ के दौरान किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जाए। मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने जिले के लिए 75 लाख रुपये की अग्रिम राशि स्वीकृत की है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश