तिरंगा यात्रा में वीर जवानों की जय जयकार

हाथरस ,22 मई (हि.स.)।

ऑपरेशन सिंदूर की सफ़लता पर कस्बे में तिरंगों के साथ निकाली गई शौर्य यात्रा।

हाथरस। कस्बे में गुरुवार को तिरंगा शौर्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जो रोडवेज बस स्टैंड से प्रारंभ हुई, जो जवाहर बाजार, निरंजन बाजार होते हुए हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई। शुभारंभ मंडल अध्यक्ष अंकुश गौड़ ने जिला उपाध्यक्ष सुनील गौतम की मौजूदगी में किया।

भाजपा नेता, व्यापारी और स्थानीय लोगों ने भी इसमें सहभागिता की। यात्रा के दौरान भारत माता की जय और जय जवान के नारे लगाए गए। यात्रा के समापन पर ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। पाकिस्तान में पहलगाम हमले का बदला लेने वाले जवानों की प्रशंसा की गई।

कार्यक्रम में राधारमण अग्रवाल, सुनील गौतम, अनिल पाराशर, चरन सिंह सागर, ओमवीर प्रधान, राधेश्याम पागल, तपन जौहर, अमित वर्मा, पवन चौधरी, रंजीत सिकरवार, राजकुमार प्रधान, राजीव पाराशर, कमल उपाध्याय, अनिल पचौरी, पवन अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल एडवोकेट, हाफिज शब्बीर अहमद, तनवीर अहमद, मुकीम कुरैशी, विजय बघेल, गिरीश शर्मा, शाहरुख अंसारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

administrator