तीन दिन से लापता किशाेरी का शव कुए में मिला

तीन दिन से लापता किशाेरी का शव कुए में मिला

हमीरपुर, 31 मई (हि.स.)। बिवांर थाना क्षेत्र के बांधुर बुजुर्ग गांव में शनिवार को गांव की पंचायत भवन के पास बने कुएं में किशोरी का शव मिला। वह तीन दिन से लापता थी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला।

बांधुर बुजुर्ग गांव की आरती (17) पुत्री नोखेलाल का शव गांव के पंचायत भवन के पास बने पुराने कुएं में उतराता मिला। शनिवार दोपहर लगभग दो बजे कुएं के पास बैठे ग्रामीणाें काे दुर्गंध मिलने पर उन्होंने झांककर देखा। जिन्हें शव उतराता हुआ दिखा। इधर खबर पाकर लापता लड़की के परिवार और पुलिस भी माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणाें की मदद से शव काे निकाला और शिनाख्त लापता आरती के रूप में हुई।

थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि किशोरी के पिता के अनुसार, किशोरी बीते तीन दिनों से लापता थी। वह कुएं में कैसे गिरी इसकाे लेकर जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है। फिर भी शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजकर रिपाेर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

administrator