नई दिल्ली, 15 मई (हि.स)। केंद्र सरकार ने तुर्किये की ग्राउंड हैंडलिंग फर्म सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है।नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने इसका कारण राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में बताया है
नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने गुरुवार को जारी एक पत्र में कहा है कि ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी श्रेणी के तहत सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 21 नवंबर, 2022 को मंजूरी दी गई थी। अब बीसीएएस के महानिदेशक को मिलीं शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दी गई सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द की गई है।
———————-
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर