तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, दो भैंसों की मौत, तीन लोग गंभीर घायल

तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, दो भैंसों की मौत, तीन लोग गंभीर घायल
दुर्घटना में घायल भैंस व दुर्घटनाग्रस्त वाहन

हरिद्वार, 27 मई (हि.स.)। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुनारी स्थित सत्संग भवन के पास मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में महिंद्रा पिकअप में सवार दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, वाहन में सवार तीन लोग भी बुरी तरह जख्मी हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर निवासी इस्तकार कुरैशी, जावेद कुरैशी और इकरार अली महिंद्रा पिकअप में तीन भैंसों को लादकर नसीरपुर कला (दौड़वासी) गांव की ओर जा रहे थे। जब उनका वाहन मोहम्मदपुर कुनारी सत्संग भवन के पास पहुंचा, तभी हरिद्वार की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर से पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए। पिकअप में सवार इस्तकार, जावेद और इकरार अली (ड्राइवर) को गंभीर चोटें आईं।

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों घायलों को सुल्तानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

administrator