त्रिपुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते पकड़े गए 10 बांग्लादेशी नागरिक

त्रिपुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते पकड़े गए 10 बांग्लादेशी नागरिक

अगरतला, 23 मई (हि.स.)। त्रिपुरा फ्रंटियर की सतर्क बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) की टुकड़ी ने पश्चिम त्रिपुरा जिले के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) मनु क्षेत्र से 10 बांग्लादेशी नागरिकों को उस समय पकड़ा, जब वे अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे।

बीएसएफ अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि ये सभी संदिग्ध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे। प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि ये लोग बिना वैध दस्तावेजों के भारत आना चाह रहे थे। पकड़े गए सभी व्यक्तियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है।

बीएसएफ ने एक बार फिर साबित किया है कि भारत की सीमाओं की सुरक्षा के लिए वह पूरी तरह सतर्क और सजग है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

administrator