थानाधिकारी को निलम्बित करने की मांग पर वकीलों ने किया उग्र प्रदर्शन

थानाधिकारी को निलम्बित करने की मांग पर वकीलों ने किया उग्र प्रदर्शन
थानाधिकारी को निलम्बित करने की मांग पर वकीलों ने किया उग्र प्रदर्शन

अजमेर, 13 मई(हि.स)। किशनगढ़ के एडवोकेट बालकिशन सुनारिया की गिरफ्तारी के बाद से आंदोलनरत वकीलों ने मंगलवार को अजमेर जिला बार एसोसिएशन के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर उग्र प्रदर्शन किया। वकीलों की पुलिस के साथ हल्की छड़प भी हुई। इसके बाद जिला प्रशासन वकीलों को कलेक्ट्रेट के बाहर से खदेड़ने के लिए वाटर कैनन बौछार का इस्तेमाल किया इससे वकीलों में और अधिक रोष व्याप्त हो गया।

वकील किशनगढ़ के शहर थानाधिकारी भीकाराम काला को निलम्बित करने की मांग कर रहे थे। इसके लिए पहले अजमेर जिला बार एसोसिएशन ने साधारण सभा रखी और उसके बाद वे जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां प्रदर्शन किया। वकीलों के उग्र आंदोलन में दमकल कर्मचारी के चोट आई। आरोप है कि दमकल के कांच तोड़ दिए थे। पुलिस प्रशासन ने वकीलों को ज्ञापन देने से रोकने के लिए विवाद गहरा गया। जहां वकीलों ने पुलिस से छड़प में वकीलों ने चोटे आने की भी शिकायत की है। बताया जाता है कि पुलिस ने एडवोकेट बालकिशन सुनारिया को धोखाधड़ी के आरोप में पकड़ा था। इस मसले पर किशनगढ़ में भी पूर्व में वकीलों सुनारिया के समर्थन और थानाधिकारी के विरोध में प्रदर्शन किया था। जिला बार एसोसिएशन ने मंगलवार को इस मामले में तीन सूत्री मांग पत्र पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा और जिला कलेक्टर लोकबंधु को सौंपा है। इसमें थानाधिकारी भीकाराम काला को निलम्बित करने की मांग की है। वकीलों ने इस संबंध में 48 घंटे का समय दिया है और कहा है कि मामला शीघ्र निर्णित नहीं किया गया तो वकीलों का आंदोलन राज्य व्यापी किया जाएगा।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

administrator