दिल्ली उपमहापौर ने कोंडली क्षेत्र का किया निरीक्षण

दिल्ली उपमहापौर ने कोंडली क्षेत्र का किया निरीक्षण

नई दिल्ली, 14 मई (हि.स.)। दिल्ली के उपमहापौर जय भगवान यादव ने बुधवार को कोंडली क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था, सार्वजनिक सुविधाओं और पार्कों की स्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जय भगवान यादव ने जर्जर हो चुके समुदाय भवन की दुर्दशा पर गहरी चिंता जताई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 दिनों के भीतर इसका पुनर्निर्माण एवं मरम्मत कार्य पूर्ण किया जाए।

क्षेत्र के प्रमुख पार्क की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जताते हुए यादव ने हरियाली, सिंचाई, बिजली, माली और चौकीदार की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बेकार पड़े ट्यूबवेल को भी जल्द मरम्मत कराने को कहा।

उन्होंने नाले के पास डाले गए मलबे को हटाकर उसे सी एंड डी वेस्ट प्लांट तक पहुँचाने के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।

जय भगवान यादव ने कहा कि दिल्ली नगर निगम की भाजपा सरकार राजधानीवासियों को बेहतर सिविक सुविधाएं और स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है।

उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आआपा के शासनकाल में सफाई और पार्कों की उपेक्षा की गई। लेकिन अब भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने हेतु ठोस कदम उठा रही है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

administrator