नई दिल्ली, 26 मई (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम जिले के केशवपुरम इलाके में एक मासूम बच्चे के अपहरण की कोशिश को दिल्ली पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया। अपनी सूझबूझ और तेज कार्रवाई से दिल्ली पुलिस ने अपहरण की कोशिश करने वाले आरोपित को मौके से ही रंगे हाथों पकड़ लिया गया, बच्चे को मुक्त कराकर परिजनों को सौंप दिया।
य
ह घटना रविवार की है जब आरोपित गोविंद (22) एक मासूम बच्चे को बहला-फुसलाकर ले जा रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी गतिविधियों को संदिग्ध पाते ही शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी।
उत्तर पश्चिम जिले के डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार सूचना मिलते ही पीसीआर वैन में तैनात एसआई हरीश किशन और कांस्टेबल सचिन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीसीआर से आरोपित का पीछा शुरू किया। खुद को घिरता देख आरोपित ने बच्चे को जमीन पर फेंककर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया गया।
डीसीपी के अनुसार
आरोपित से पूछताछ में पता चला कि उसकी बच्चे से कोई जान-पहचान नहीं थी और वह दुष्कर्म की नीयत से बच्चे को ले जा रहा था। आरोपित पर पहले भी मॉडल टाउन थाने में वर्ष 2022 में पोक्सो एक्ट और धारा 377 आईपीसी के तहत मामला दर्ज है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी