देवरिया, 28 मई (हि.स.)। सलेमपुर थाना पुलिस ने बुधवार को पांच पशु-तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि जिन लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई है। उनमें अमेठी जिले का रहने वाला शेर अली और देवरिया के कौड़िया मिश्र निवासी राकेश मिश्र जो गैंग लीडर है। इसके अलावा गैंग के सदस्य अमेठी का मो. वारिस, देवरिया के सलेमपुर निवासी दिलीप, साकिन कुईचवर निवासी विवेक कुमार गौतम शामिल हैं। इन सभी पर थाना सलेमपुर पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्रवाई की गई है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक