

देवरिया, 09 जून (हि.स.)। कोतवाली पुलिस द्वारा लूट की घटना में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने सोमवार को बताया कि कोतवाली पुलिस 09 जून को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा आरिफ अंसारी पुत्र हारुन अंसारी निवासी सीसीरोड थाना कोतवाली जनपद देवरिया, किशन आरती पुत्र धर्मेन्द्र प्रसाद निवासी उमा नगर (छोटा हनुमान मंदिर) थाना कोतवाली जनपद देवरिया, देव बासफोर पुत्र विन्ध्यांचल बासफोर निवासी उमा नगर (छोटा हनुमान मंदिर) थाना कोतवाली जनपद देवरिया व अभय कुमार पुत्र हीरालाल निवासी रामनाथ देवरिया थाना कोतवाली जनपद देवरिया (माल खरीदने वाला) को मुखबिर की सूचना पर अमेठी तिराहा से खोराराम रोड के पास से गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चमड़े का बैग, दो पीली धातु की झालर लगी रिंग, एक जोड़ी पाजेब (सफेद धातु) एक जोड़ी पायल (सफेद धातु) मोबाइल 01, सौन्दर्य प्रसाधन सामान, नगद व घटना में प्रयुक्त एक स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल UP52BM5986 बरामद किया गया।
बरामद मोटर साइकिल व सामान को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक