देश की बेटी के अपमान पर मंत्री को बर्खास्त करने की मांग

– चुनार में गरजा कांग्रेस का विरोध

मीरजापुर, 15 मई (हि.स.)। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा देश की बेटी और सैनिक परिवार की सदस्य सोफिया कुरैशी पर कथित आपत्तिजनक बयान दिए जाने से कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र हो गए हैं। इसी मुद्दे को लेकर गुरुवार को चुनार तहसील में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

जिलाध्यक्ष शिव कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का दल तहसील परिसर पहुँचा और नायब तहसीलदार गरीमा यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विजय शाह को मंत्रीमंडल से तत्काल बर्खास्त करने और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि देश की बेटियों का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। सोफिया कुरैशी जैसे वीर परिवार की बेटियां हमारी शान हैं। ऐसे घृणित बयान सेना और देश का मनोबल तोड़ते हैं।

प्रदर्शन में चुनार पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद, जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर चौबे, गुलाब पांडेय, राजेश मिश्र ज्योति, अफसर अली, तुलसी दास गुप्ता, धनुधारी यादव सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

administrator