दोहरे हत्याकांड के 6 हत्यारोपियों पर 20-20 हजार का इनाम घोषित

दोहरे हत्याकांड के 6 हत्यारोपियों पर 20-20 हजार का इनाम घोषित

फिरोजाबाद, 26 मई (हि.स.)। थाना नगला सिंघी क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को हुई पूर्व प्रधान व उनके पुत्र की हत्या के मामले में फरार छह अभियुक्तों पर सोमवार को एसएसपी ने 20-20 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।

थाना नगला सिंघी क्षेत्रान्तर्गत गांव टीकरी में रविवार को जमीनी विवाद के चलते पूर्व प्रधान अरविन्द यादव व इनके पुत्र नितिन यादव की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने रविवार की देर रात्रि मुठभेड़ में एक हत्यारोपी भोला उर्फ मोहनवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि बाकी के हत्यारोपी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी लगातार तलाश कर रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने सोमवार को नामजद अभियुक्त हुब्बलाल व उनके भाई देवेंद्र व रवि, देवेंद्र, विपिन, मनीष व सन्नी पुत्रगण हुब्बलाल निवासीगण ग्राम टीकरी थाना नगला सिंघी की गिरफ्तारी पर (प्रत्येक पर) 20-20 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस के अनुसार हत्या में वाँछित अपराधियों के सम्बन्ध में कोई जानकारी मिलती है तो सोशल मीडिया सेल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कैम्प कार्यालय के मोबाइल नंबर 7839859141 या थाना नगला सिंघी के मोबाइल नंबर 9454403371 पर सूचित करें। आपकी पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

administrator