दो अपराधी गिरफ्तार

गुवाहाटी, 26 मई (हि.स.) गुवाहाटी की फटासिल आमरी पुलिस ने झपटमारी मामले में शामिल एक नाबालिक समेत दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान झपटमारी में शामिल पृथ्वी सिंह (18, भारलुमुख ) के अलावा एक अन्य नाबालिक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपितों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

administrator