दो गैंगस्टर की हत्या की योजना बना रहे छह बदमाश गिरफ्तार

दो गैंगस्टर की हत्या की योजना बना रहे छह बदमाश गिरफ्तार

जयपुर, 14 जून (हि.स.)। भांकरोटा और सोडाला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो गैंगस्टरों की हत्या की योजना बना रहे छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि मुंबई घूमकर आए गिरफ्तार बदमाशों ने हत्या के लिए अपने साथी से पिस्तौल मंगवाई थी। जहां सोडाला थाना पुलिस ने बदमाशों का इंतजार कर रहे एक अन्य आरोपित को पकड़ा और उसके पास से अवैध देशी कट्टा व कारतूस बरामद किया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

भांकरोटा और सोडाला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो गैंगस्टरों की हत्या की योजना बना रहे आरोपित विशाल चौधरी (24) निवासी जनता नगर राखड़ी सोडाला, समीर उधम (23) निवासी राजीव नगर हसनपुरा सदर, सोहेल खान (24) निवासी भोजपुरा कॉलोनी 22-गोदाम हाल गोविंद नगर सांगानेर, अतीक अहमद (23) निवासी दुर्गा विहार कॉलोनी सदर, मोहसिन कुरैशी (24) निवासी पंचवटी कॉलोनी सदर हाल जयसिंहपुरा भांकरोटा और आफताब (21) निवासी अमृतपुरी घाटगेट आदर्श नगर को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही सोडाला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हत्या के लिए पिस्तौल पहुंचाने वाले आरोपित सोहेल कुरैशी निवासी मेहनत नगर को भी पकडा। पुलिस ने गिरफ्तार छह आरोपित सहित उसके साथियों के खिलाफ संगठित अपराध का मामला दर्ज किया गया है।

सीएसटी के एएसआई जुगल किशोर भांकरोटा थाना पुलिस को सूचना दी कि बगरू टोल से भांकरोटा के बीच में एक स्कॉर्पियो में कुछ बदमाश घूम रहे है, जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने संदिग्धों की तलाश की। जहां पुलिस टीम ने अजमेर रोड पर रामचन्द्रपुरा में संदिग्ध स्कॉर्पियो को धर-दबोचा। स्कॉर्पियो में बैठे छहों युवकों की तलाश लेने के बाद पूछताछ की गई। सख्ती से पूछताछ करने पर विरोध गैंग के दो गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या के लिए घूमना स्वीकार किया।

पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए छह बदमाश वसीम मोटा 777 गैंग के सदस्य हैं और उनकी अक्की किलर गैंग से दुश्मनी है। अक्की किलर गैंग को हसनपुरा निवासी मुजंमिल और अकरम चलाते है। जो जयपुर में क्लब व बार से अवैध वसूली का काम करती है। सभी आरोपित मुंबई से घूमकर जयपुर आए थे और बगरू टोल के आगे निकलकर स्कॉर्पियो रोककर विरोधी अक्की किलर गैंग के सरगना मुजंमिल व उसके साथी मनोज गोस्वामी की गोली मारकर हत्या की योजना बनाई थी। योजना के तहत साथी सलमान उर्फ कबूतर को स्कॉर्पियो से उतारकर सोहेल कुरैशी के साथ पिस्तौल लेने भेजा था। साथियों के हथियार लेकर आने से पहले ही पुलिस ने बदमाशों को पकड़ लिया। वहीं सोडाला और शास्त्री नगर थाना पुलिस ने सलमान उर्फ कबूतर और सोहेल कुरैशी को दबिश देकर अवैध देसी कट्‌टा व कारतूस के साथ पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपित साल-2021 में भांकरोटा के जेडीए कॉलोनी में विरोधी गैंग के मनोज गोस्वामी के भाई की हत्या समीर उधम, फारूक, फरीद व अर्जुन योगी ने की थी। गैंगस्टर मनोज गोस्वामी ने कोर्ट से बरी होने पर चारों को मारने की योजना बनाई थी हत्या से पहले ही सोडाला थाना पुलिस ने मनोज गोस्वामी को अवैध हथियार के साथ पकड़ लिया था। विरोधी गैंग की योजना के बारे में पता चलने पर मनोज गोस्वामी और मुजंमिल की हत्या की योजना बनाई थी।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

administrator