धर्मशाला, 22 मई (हि.स.)। धर्मशाला पुलिस ने चरान खड्ड शमशान घाट के पास से एक चरस तस्कर से एक किलो 221 ग्राम चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान चम्बा जिले के तहसील तीसा के लडवाड़ के दीन मुहम्मद के रूप में हुई है। आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
कांगड़ा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस यह पता लगा रही है कि चरस कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था। एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया