नकब लगाकर लाखों रुपए मूल्य के सोने व चांदी के जेवरात चोरी

नकब लगाकर लाखों रुपए मूल्य के सोने व चांदी के जेवरात चोरी

बिजनौर,18 मई (हि.स.)। चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों रुपए मूल्य के सोने व चांदी के जेवर चोरी कर लिए। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर सौपी है।

बिजनौर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव हरियावाला निवासी सबील पुत्र नजीर बीती रात अपने परिवार के साथ अपने घर के बरामदे में सो रहा था। जंगल की ओर से अज्ञात चोर दीवार में नकब लगाकर घर के अंदर घुस आए तथा घर में रखा लगभग 6 तोले सोना व 1 किलो चांदी के आभूषण चुरा कर ले गए। सुबह उठकर उन्होंने कमरे का सामान फैला हुआ देखा तथा अलमारी का दरवाजा खुला मिला। यह देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पूर्व में भी थाना क्षेत्र के कई गांवों में चोरी की घटनाएं हाे चुकी हैं। लेकिन किसी भी चोरी की घटना का खुलासा करने में पुलिस अभी तक नाकाम रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

administrator