गांधीनगर, 22 मई (हि.स.)। राज्य के खाद्य और औषधि नियंत्रण विभाग ने कॉस्मेटिक्स के कुल 14 नमूनों के परीक्षण में मिलावट मिलने पर नकली कॉस्मेटिक की बिक्री में शामिल आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की है। विभाग की तरफ से की गई छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकली उत्पाद जब्त किए गए हैं।
खाद्य और औषधि नियंत्रण विभाग के कमिश्नर डॉ. एच. जी. कोशिया ने बताया कि विभाग को सूरत में बिना लाइसेंस के किसी अन्य निर्माता फर्म के लाइसेंस का उपयोग कर कॉस्मेटिक उत्पादन की जानकारी मिली थी। नकली, आकर्षक, भ्रामक और नागरिकों को गुमराह करने वाले लेबल लगाकर परफॉर्मेंस ऑयल, स्टेमिना एनर्जी ऑयल, बुल मसाज ऑयल फॉर मेन, लिफ्ट अप हर्बल मसाज ऑयल जैसे उत्पादों की सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में विज्ञापन की जा रही थी। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर गलत प्रचार कर उत्पादन और बिक्री का गैरकानूनी काम चल रहा था।
इस मामले में विभाग के अधिकारियों ने सूरत के राजेशभाई दाह्याभाई लाठीया के आवास पर छापा मारा, जहां पैकिंग सामग्री और नकली उत्पादों के ऑनलाइन बॉक्स बड़ी मात्रा में मिले। ये लोग अपने अन्य साझेदार के साथ मिलकर ऑनलाइन ब्रांडेड नकली कॉस्मेटिक का रैकेट चला रहे थे। जूनागढ़ की टीम ने कुलदीप पटोलिया के केशोद स्थित आवास से बड़ी मात्रा में नकली कॉस्मेटिक उत्पाद बरामद किए, जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर साझेदारी से बेच रहे थे। इसके अलावा, वहां से नकली कॉस्मेटिक के 14 नमूने परीक्षण हेतु भेजे गए और लगभग 55 लाख रुपये मूल्य का माल आवश्यक कार्रवाई के लिए जब्त किया गया।
कमिश्नर ने बताया कि सूरत की कंपनी रिक्सटी आयुर्वेदा के मालिक कैशिक धर्मेशभाई राडडिया के सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी मात्रा में नकली कॉस्मेटिक ऑनलाइन बेचने की सूचना मिली। इसके आधार पर विभाग की टीम ने सूरत में छापा मारा और नकली लाइसेंस नंबर छापकर कॉस्मेटिक बेचने वालों को पकड़ा। ये लोग प्रोडक्ट के लेबल और तैयार उत्पाद मुंबई के क्राफ्ट मार्केट और मुसाफिरखाना जैसे बाजारों के एजेंटों से लाकर अपने घर पर उत्पादन कर रहे थे, जिन्हें टीम ने गिरफ्तार किया। इसके अलावा, कुल 5 नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए और लगभग 15 लाख रुपये मूल्य का माल जब्त किया गया।
गांधीनगर के पेटापुर में मेसर्स दुल्हन एंटरप्राइज के संचालक प्रदीपसिंह छत्रसिंह सोलंकी को उसके घर से ब्रांडेड कंपनी के नकली कॉस्मेटिक उत्पाद बनाते हुए पकड़ा गया। उसके मकान में जेबा जुल्फ ए हीना (हेना पाउडर) और हेयर कलर नेचुरल ब्लैक नकली कॉस्मेटिक का उत्पादन हो रहा था। इसकी सूचना मिलने पर गांधीनगर और अहमदाबाद ग्रामीण ड्रग टीम ने छापा मारा। इस रेड के दौरान मेसर्स एक्सेल इम्पेक्स गुजरात प्रा.लि., अहमदाबाद और मेसर्स युत्विका नेचुरल प्रा.लि., राजस्थान की कंपनियों के नकली उत्पाद बनाने वालों को पकड़ा गया। वहाँ से 2 नमूने परीक्षण के लिए लिए गए और 30 लाख रुपये मूल्य का माल बिक्री के लिए बरामद किया गया। साथ ही डेढ़ लाख रुपये मूल्य का माल जब्त किया गया। ये लोग पैकिंग-प्रिंटिंग सामग्री आदि मे. श्लोक इंडस्ट्री, नारोड़ा, अहमदाबाद के मालिक हीरेनभाई से प्रिंट कराकर प्राप्त करते थे और इस संबंध में कोई बिल या रिकॉर्ड नहीं रखते थे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय