गुवाहाटी 14 मई (हि.स)। गुवाहाटी की दिसपुर थाना क्षेत्र की भगदत्तपुर पुलिस आउटपोस्ट की टीम ने नकली चेक देकर ठगी के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि दिसपुर पीएस के भगदत्तपुर ओपी से ईजीपीडी टीम ने गणेश कुमार डेका को गिरफ्तार किया। जिसने काहिलीपारा में पीड़ित जौहरी को 2 सोने की अंगूठियों के बदले 1.27 लाख रुपये का नकली चेक देकर ठगी की।
आरोपित ने छापेमारी के दौरान पुलिस पर धारदार हथियार (हेंगडांग) से हमला करने की कोशिश की, लेकिन उसे काबू कर लिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपित के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपित पूर्व में भी कई अपराधों में लिप्त बताया गया है। पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी