धर्मशाला, 31 मई (हि.स.)।
विकास पुरुष स्वर्गीय जी.एस. बाली ने नगरोटा बंगवा विधानसभा को एक आदर्श विधान सभा बनाया। उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक सफर में दिन रात विधानसभा क्षेत्र के लोगों का कल्याण सर्वोपरी रखा। उन्होंने एक ऐसे विधानसभा क्षेत्र को अलग मुकाम दिया जिसे चंगर क्षेत्र कहा जाता था। उन्होंने जहां एक तरफ गांव के लोगों तक सभी मूलभूत सुविधाएं पंहुचाने का कार्य किया तो वहीं उन्होंने विधानसभा क्षेत्र को टांडा मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज, 2 आईटीआई, बस डिपो, बड़ोह का चौमुखी विकास जैसी सौगातें दीं। यह उद्गार पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने विकास पुरुष स्वर्गीय जी.एस. बाली मेमोरियल ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप 2025 का शुभारम्भ करते हुए कहे। इस टेनिस बॉल ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के सौजन्य से हिमाचल प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित किया जा रहा है। नगरोटा बगवां राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय में विकास पुरुष स्वर्गीय जी.एस बाली की याद में अखिल भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है।
इस टूर्नामेंट के अध्यक्ष एसडीएम मुनीष शर्मा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में विभिन्न राज्यों से आई हुई 28 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें 20 टीमें पुरुष वर्ग और 8 टीमें महिला वर्ग की हैं। टूर्नामेंट में कुल 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। तीन दिवसीय टूर्नामेंट का समापन 2 जून को होगा।
आर.एस बाली ने विभिन्न राज्यों से आए हुए टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने हिमाचल सहित विभिन्न राज्यों से आए हुए खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दीं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया