नगांव में पत्नी और उसके प्रेमी की बेरहमी से हत्या

नगांव (असम), 21 मई (हि.स.)। असम के नगांव ज़िले के कामपुर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर प्रेम के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित ने स्वयं कामपुर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।

घटना कामपुर के पाछनिझार इलाके की है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि जयकांत दास नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी भास्कर नाथ को- जो एक टेट पास शिक्षक थे- उनके किराए के मकान में धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया।

हत्या के बाद आरोपित जयकांत दास सीधे कामपुर थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है।

मृतक शिक्षक भास्कर नाथ के बारे में बताया गया है कि वह मूल रूप से मंगलदै का निवासी था। इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में भारी सनसनी फैल गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

administrator