मंडी, 23 मई (हि.स.)। मंडी के बिंदरावणी में हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी के अंतिम दर्शक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ननावां के विद्यार्थी बने। बिंदरावणी में इस संग्रहालय के अंतिम दिन इसके संस्थापक एवं छायाकार बीरबल शर्मा ने बताया कि पाठशाला के प्रवक्ता इतिहास कपिल शर्मा ने बताया कि वह कई दिनों से इस अपने विद्यार्थियों को हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी में भ्रमण करवाने की सोच रहे थे। जब उन्हें यह मालूम हुआ कि 24 मई को यह संग्रहालय बंद होने जा रहा है तो उन्होंने संपर्क करके 24 मई को भ्रमण करने की बात कही मगर जब उन्हें यह बता दिया गया कि 24 को तो सुबह ही इस हटाने का काम शुरू हो जाएगा तो उन्होंने बिना कोई समय गंवाए शुक्रवार को ही भ्रमण करने की योजना बनाई जिसके तहत उनकी देख रेख में 10 बच्चों ने न केवल गैलरी परिसर में छायाचित्रों के माध्यम से पूरे हिमाचल को जाना व देखा बल्कि प्राचीन बरसेलों के बारे में भी जानकारी ली।
बीरबल शर्मा के अनुसार गैलरी को हटाने का काम जारी है जबकि शनिवार को समूचे संग्रह को यहां से हटा दिया जाएगा। इसका सबसे बड़ा कारण यह भी है कि एनएचएआई इसे तुरंत तोड़ देने का दबाव बना रही है। ऐसे में ननावां पाठशाला के विद्यार्थी बिंदरावणी में 28 साल एक महीने से चल रही फोटो गैलरी के अंतिम दर्शक बने। इस मौके पर गैलरी की अटेंडेंट आरती चौधरी व ललित ठाकुर ने इन बच्चों को जूस पिलाकर अभिवादन किया तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
पाठशाला के प्रवक्ता इतिहास कपिल शर्मा ने भावुक होकर कहा कि वह भले ही अंतिम दर्शक यहां पर रहे हों मगर एक बार फिर से मंडी जिला प्रशासन, हिमाचल प्रदेश सरकार, मंडी नगर निगम व भाषा एवं संस्कृति विभाग को आगे आकर इसे संग्रह को उचित जगह रखना चाहिए ताकि यह आने वाली पीढ़ी के लिए शोध हेतु उपलब्ध रह सके।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा