नरसिंहपुरः मंत्री उदय प्रताप सिंह ने किया कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम की तैयारियों का अवलोकन

नरसिंहपुरः मंत्री उदय प्रताप सिंह ने किया कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम की तैयारियों का अवलोकन

नरसिहंपुर, 24 मई (हि.स.)। परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने शनिवार को कृषि उपज मंडी के समीप आगामी 26 मई को आयोजित होने वाले कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम की तैयारियों का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था, वीआईपी आगमन, पार्किंग, हैलीपेड, विद्युत, चिकित्सा, मंच, ग्रीन रूम, इन्वेस्टर्स मीट, लोकार्पण व भूमिपूजन, पेयजल, हितलाभ वितरण आदि की अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

इस अवसर पर मंत्री सिंह ने कहा कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और अन्य अतिथि कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम 26 मई को नरसिंहपुर आएंगे। किसानों और खासकर उन किसानों के लिए जो खेती के माध्यम से व्यवसाय कर रहे हैं और इंडस्ट्रीज लगा रहे हैं, इस कार्यक्रम के माध्यम से उनको फायदा होगा। उन्नत कृषि, नवीन तकनीक, यंत्रों और तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। ऐसे लोग जो कृषि आधारित उद्योग लगाना चाह रहे हैं या उस पर काम कर रहे हैं, उन्हें यहां की प्रदर्शनी देखकर और जानकारी लेकर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। यह बड़ा अवसर है। इतिहास में पहली बार नरसिंहपुर जिले में कृषि आधारित कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।

उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि कृषि उद्योग समागम के लिए नरसिंहपुर जिले को चुना। उन्होंने सभी नागरिकों से 26 मई को उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ लेने का आग्रह किया। इस दौरान कलेक्टर शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर