नलबारी के बरभाग में नदी में डूबा छात्र, तलाश जारी

नलबारी (असम), 22 मई (हि.स.)। नलबारी जिला अंतर्गत बरभाग में आज एक छात्र हादसे का शिकार हो गया। नदी में स्नान करने के दौरान छात्र नदी में डूब गया। पीड़ित की पहचान दुखुतिमुख, बरबाग निवासी जुनैद रहमान के रूप में हुई।

जुनैद रहमान मूल रूप से कमारकुची का रहने वाला है। जुनैद रहमान बरभाग शंकरदेव शिशु निकेतन के 10वीं कक्षा का छात्र है। लोगों ने बताया है कि जुनैद अपने साथियों के साथ दुखुतिमुख में भोजन करने गया था। सूचना मिलते ही पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। सूचना मिलने तक छात्र का पता नहीं चल पाया था। इस घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।——————

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

administrator