नाबाल‍िग बेटे ने की शराबी मां की पत्‍थर से स‍िर कुचलकर हत्‍या, ह‍िरासत में

सरगुजा, 14 मई (हि.स.)। जिले के मैनपाॅट थानांतर्गत एक नाबालिग बेटे ने अपनी शराबी मां काे पत्‍थर से स‍िर कुचल द‍िया, ज‍िससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाबाल‍िग को ह‍िरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही शव को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया है।

जानकारी के अनुसार मृतका का नाम मुन्नी मझवार था। वह रोज शराब का सेवन कर यहां-वहां नशे की हालत में पड़ी रहती थी। उसका नाबालिक बेटा उसे रोज शराब पीने से मना करता था, लेकिन वह नहीं मानती थी। आज फिर से शराब पीकर मुन्नी सड़क किनारे नशे में पड़ी हुई थी। इसी दौरान उसके बेटे ने पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। इस घटना में शराबी मां की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज द‍िया है। साथ ही नाबालिग बेटे को भी ह‍िरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

administrator