नारनौलः किसान को ढैंचा बीज पर प्रति एकड़ मिलेगी एक हजार रुपयेः डा देवेन्द्र सिंह

नारनाैल, 14 मई (हि.स.)। ढैंचा के बीज की बिजाई करने पर किसानों को सरकार की तरफ से एक हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसान को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। इस स्कीम का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।

उप कृषि निदेशक डा देवेन्द्र सिंह ने बुधवार को बताया कि इस बार किसानों को हरी खाद के लिए ढैचा का बीज सरकारी बीज केन्द्र से सब्सिडी पर नहीं मिलेगा। किसान स्वयं किसी भी सरकारी और गैर सरकारी बीज बिक्री केन्द्र से ढैचा का बीज खरीद कर उसका पक्का बिल अवश्य लें। उन्होंने बताया कि ढैचा के बीज की बिजाई करने पर सरकार की तरफ से एक हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि के रूप में किसानों के बैंक खाते में डाले जाएंगे।

ढैचा की बिजाई करने के बाद किसानों को खेत की फोटो पोर्टल पर अपलोड करनी अति आवश्यक है। जिले के कृषि अधिकारियों द्वारा किसानों के खेतों का भौतिक सत्यापन करने के बाद एक हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि किसान के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला को ढैचा के बीज की बिजाई के लिए 1700 एकड़ का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए कृषि विभाग के नजदीकी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

administrator