नारनौलः मुख्यमंत्री के दौरे से पहले उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

नारनाैल, 14 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राजकीय कॉलेज महेंद्रगढ़ के मैदान में प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त डॉ.विवेक भारती ने बुधवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली। उपायुक्त ने बताया कि 18 मई को होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग तुरंत प्रभाव से तैयारियां शुरू कर दें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री महेंद्रगढ़ विधानसभा की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे। संबंधित विभाग इस बारे में सभी प्रकार की स्वीकृति आज ही प्राप्त कर लें।

उपायुक्त ने इस कार्यक्रम में पधारने वाले आमजन के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने एंबुलेंस, पेयजल, बिजली, शौचालय, सफाई तथा रास्ते पर पड़ने वाले पेड़ों की कटिंग सहित तमाम तैयारियां दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आमजन के बैठने के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाकर कुर्सियां लगाई जाएंगी। इन सभी सेक्टर में पेयजल की उचित व्यवस्था रहेगी ताकि आमजन को पेयजल के लिए बाहर न जाना पड़े। गर्मी के मौसम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त मात्रा में कूलर तथा पंखे लगाए जाएंगे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा के मद्देनजर पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था होनी चाहिए तथा एक-एक नोडल अधिकारी तैनात किया जाए। इस बैठक में महेंद्रगढ़ के एसडीएम अनिल यादव, नांगल चौधरी के एसडीएम मनोज कुमार, कनीना के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह, नारनौल के एसडीएम रमित यादव तथा नगराधीश मंजीत कुमार व डीएसपी हरदीप सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

administrator