नारनौल: नांगल चौधरी में पिज्जा कैफे पर फायरिंग

नारनौल, 31 मई (हि.स.)। नांगल चौधरी के बहरोड़ रोड पर स्थित पिज्जा कैफे पर शनिवार को एक युवक ने कैफे के शीशे के गेट पर फायरिंग कर दी। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवक फायरिंग करने के बाद धमकी भरे शब्द कहते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है।

कैफे कर्मचारियों के अनुसार हमलावर ने अंदर घुसते ही कहा मालिक को बता देना, लक्की नांगल सोडा आया था। इसके तुरंत बाद उसने पिस्तौल निकाली और कैफे के शीशे के मुख्य दरवाजे पर गोली चला दी।

गोली की आवाज से कैफे में भगदड़ मच गई। हालांकि खैरियत रही कि गोली शीशा तोड़ते हुए कैफे के भीतर बैठे ग्राहकों के बगल से निकल गई। जिसकारण किसी को कोई चोट नहीं आई।

सूचना मिलने के बाद डीएसपी, सीआईए यूनिट और स्थानीय थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कैफे से गोली का खाली कारतूस बरामद कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपी की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

administrator