पदम एवार्डी एवं महान विभूतियों के स्मृति में करें कार्य
वाराणसी, 27 मई (हि,स,)। उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा ने मंगलवार को सर्किट हाउस सभागार में नगर विकास विभाग के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगर निगम के कराये जा रहे कार्यो के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया। प्रस्तुतिकरण में जलकल विभाग के द्वारा कराये जा रहे सुपर साकर मशीन व बकट मशीन से सीवर लाइन व स्टार्म वाटर ड्रेन की सफाई के प्रगति के बारे में जानकारी दी गई।
नगर आयुक्त ने बताया कि वाराणसी नगर में पेयजल के लिए दो डब्लू0टी0पी0 के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है । साथ ही 41 नये ट्यूबवेल, 152 हैण्डपम्प की व्यवस्था की गयी है। नगर निगम द्वारा नालों की तीन चरणों में सफाई की जा रही है । तथा समय से सिल्ट का उठान भी किया जा रहा है। जल जमाव के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि शहर में कुल 80 स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहॉ जल जमाव की सम्भावना है, जल जमाव से निपटने के लिये पर्याप्त संख्या में पम्प की व्यवस्था कर ली गयी है। नगर आयुक्त ने नालों पर किये गये अतिक्रमण के सम्बन्ध में बताया कि शहर भर में नालों पर किये गये अक्रिमण को जोनवार चिन्हित कर लिया गया है । सभी अतिक्रमण करने वालों को दो दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी दे दिया गया है। आगामी 30 मई से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की जायेगी। उनसे जुर्माना भी वसूला जायेगा।
नगर आयुक्त ने सिनीयर केयर सेन्टर, सिटी फेसिलिटी सेन्टर, म्यूनिसिपल बान्ड की प्रगति, तालाबों का सौन्दर्यीकरण, सी0एम0 ग्रिड, जन्म मृत्यु के अभिलेखों के डिजिटाइजेशन, स्मार्ट काशी एप इत्यादि के चल रहे कार्यो की प्रगति के बारे में बताया। मंत्री ने नाला, नाली, सीवर सफाई के बारे में निर्देशित किया कि आगामी 15 दिनों में सभी छोटे बड़े नालों एवं सीवर की सफाई का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कराया जाय । सिल्ट की सफाई भी समय से कराया जाय। मंत्री ने सड़कों के किनारे पटरियों पर घास लगाये या आवश्यकतानुसार पाथवे बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने वाराणसी को डस्ट फ्री बनाने पर जोर दिया । मंत्री ने सड़क पर ठेले खोमचे वालों को व्यवस्थित करने के लिए निर्देशित किया।
कैबिनेट मंत्री ने नगर के महान विभूतियों एवं पदम एवार्डी व्यक्तियों के सम्मान में उनके निवास स्थान के पास स्मृति तैयार करने एवं उनके याद में अन्य सौन्दर्यीकरण कराने को कहा। बैठक में महापौर अशोक कुमार तिवारी, विधान परिष्द सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, वाराणसी कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, महानगर भाजपा अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, संगल लाल, विनोद कुमार गुप्ता की उपस्थिति रहीं।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी