नेहा सिंह राठौर की याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

नेहा सिंह राठौर की याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

लखनऊ, 26 मई(हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ खंडपीठ में न्यायमूर्ति विवेक चौधरी और बृजराज सिंह के समक्ष सोमवार को लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की याचिका पर सुनवाई हुई। न्यायमूर्ति विवेक चौधरी और बृजराज सिंह के समक्ष सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के अधिवक्ता ने अपना पक्ष रखते हुए उन्हें केस डायरी की पूरी जानकारी की बात रखी।

वहीं, याची की ओर से अधिवक्ता ने अनुरोध किया कि अभियोजन पक्ष जिन साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई कर रहा है, उन्हें नेहा सिंह राठौर को उपलब्ध कराया जाए। इस पर सरकारी अधिवक्ता ने आपत्ति जाहिर की और कहा कि साक्ष्य आरोपी को नहीं सौंपे जा सकते। खंडपीठ की ओर से इस मामले की सुनवाई के लिए याचिका को 29 मई को प्राथमिकता से सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकी हमले पर अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में हजरतगंज थाने में लोक गायिका नेहा सिंह के विरूद्ध कवि अभय सिंह निर्भीक ने आपत्ति जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। लोक गायिका ने काेर्ट में एक याचिका दाखिल करते हुए हजरतगंज थाने में इस एफआईआर को रद्द करने के लिए प्रार्थना की है। जिसकी अगली सुनवाई 29 मई को निहित की गई है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

administrator