नौबाद पुलिस, जम्मू द्वारा 01 घंटे के भीतर 18 लाख रुपए म
जम्मू, 27 मई (हि.स.)। अभागी महिला को न्याय दिलाने के अपने प्रयास में तेजी से और सक्रियता से कार्य करते हुए नौबाद पुलिस ने एक चोरी के मामले को सुलझाया तथा 18 तोला (180 ग्राम) वजन के सोने के सामान बरामद किए जिनकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए हैl
आशा परिहार पत्नी बंसी लाल परिहार निवासी जानीपुर, जम्मू नामक महिला ने पुलिस थाना नौबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ई-रिक्शा में प्रीत नगर से ज्वेल जा रही थी जिसका नंबर अज्ञात है। उसने अपना पर्स ई-रिक्शा में रखा था। जब वह ज्वेल चौक पर उतरी तो उसने पाया कि उसका पर्स किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया है। पर्स में उसका लगभग 18 तोला वजन का सोने का सामान व एक मोबाइल फोन रखा हुआ था।
मामले की गंभीरता को समझते हुए तथा चोरी किए गए सामान की कीमत को ध्यान में रखते हुए नोवाबाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की तथा विभिन्न टीमों का गठन किया।
इस संबंध में, पी/एस नोवाबाद में तुरंत एफआईआर संख्या 69/2025 यू/एस 303(2) बीएनएस दर्ज किया गया।
मानवीय तथा तकनीकी सहायता से पर्स को नानक नगर से बरामद किया गया तथा सभी सोने के सामान तथा मोबाइल फोन को ई-रिक्शा से ही बरामद किया गया तथा रिक्शा चालक ने उसे अपने पास सुरक्षित रख लिया था।
इंस्पेक्टर दीपक पठानिया एसएचओ नोवाबाद के नेतृत्व में तथा पीएसआई इरशाद अहमद की सहायता से पुलिस टीम ने सुश्री फरहा निशात जेकेपीएस डीएसपी मुख्यालय, जम्मू तथा विवेक शेखर जेकेपीएस एसपी सिटी नॉर्थ जम्मू की देखरेख में यह बरामदगी की।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता