जम्मू, 17 मई (हि.स.)। लंबेरी पुलिस पार्टी ने पिछले रात नाका ड्यूटी के दौरान एक युवक को संदिग्ध गतिविधियों में पकड़ा। युवक सियोट से लंबेरी की ओर पैदल आ रहा था और पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन नाका पार्टी ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।
पकड़े गए युवक की पहचान इंदरजीत उर्फ काला पुत्र मोहिंदर पाल निवासी वार्ड नंबर 4 तहसील नौशेरा, जिला राजौरी के रूप में हुई है। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 7 ग्राम हेरोइन जैसा नशीला पदार्थ बरामद हुआ।
इस संबंध में नौशेरा थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/22 के तहत एफआईआर संख्या 60/2025 दर्ज की गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किसी बड़े नशा तस्करी गिरोह से जुड़ा है या नहीं।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता