चंडीगढ़, 17 मई (हि.स.)। पंचकूला के चार्टर्ड अकाउंटेंट पंकज गुप्ता को एनटीपीसी लिमिटेड का निदेशक नियुक्त किया गया है। एनटीपीसी भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनी एवं भारत सरकार के नवरत्नों में से एक सार्वजनिक उपक्रम है। पंकज गुप्ता पंकज मानवी एंड एसोसिएट्स के संस्थापक और प्रबंध साझेदार हैं जो बहुराष्ट्रीय कंपनियों से लेकर भारतीय उद्योग समूहों तक को अपनी सेवाएं प्रदान करती है, जिसका मुख्यालय सेक्टर 16, पंचकूला में स्थित है। पंकज गुप्ता का वित्त, कराधान और कॉर्पोरेट सलाहकार सेवाओं में अच्छा ख़ासा अनुभव है।
भाजपा जिला प्रधान अजय मित्तल ने पंकज गुप्ता को एनटीपीसी लिमिटेड का निदेशक नियुक्त किये जाने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय का धन्यवाद किया है। अजय मित्तल ने कहा, यह नियुक्ति पंकज गुप्ता की काबिलियत और सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का सम्मान है। गौरतलब है कि पंकज गुप्ता भाजपा के आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के रूप में 2014 से सक्रिय हैं। साथ ही कई सामाजिक ट्रस्टों से भी जुड़े हुए हैं।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा
