पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची ऑनलाइन जारी, पोर्टल पर खोजें अपना नाम

पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची ऑनलाइन जारी, पोर्टल पर खोजें अपना नाम
राज्य निर्वाचन आयोग  उत्तराखंड

देहरादून, 22 मई (हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूचियों) को आयोग के मतदाता सूची पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। अब पंचायत चुनाव के मतदाता पोर्टल पर जाकर “पंचायत मतदाता खोजें” विकल्प पर क्लिक करके अपना नाम देख सकते हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि घर-घर जाकर कराए गए पुनरीक्षण के उपरांत अंतिम मतदाता सूची जारी की गई है। साथ ही जिन मतदाताओं के नाम किसी कारणवश सूची में सम्मिलित नहीं हो पाए थे, उनके लिए भी ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाया गया।

उन्होंने बताया कि हरिद्वार जनपद को छोड़कर शेष सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामवार बैठकों के माध्यम से निर्वाचक नामावलियां प्रकाशित की गई हैं। इसके बावजूद यदि कोई पात्र मतदाता अभी भी सूची में सम्मिलित नहीं हो पाया है, तो वह अपने निकटतम विकासखंड या तहसील कार्यालय में जाकर प्रपत्र भरकर नाम जुड़वाने या संशोधन के लिए आवेदन कर सकता है।

—-

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

administrator