पंचायत सचिवालय का ताला तोड़कर सामान चोरी

पंचायत सचिवालय का ताला तोड़कर सामान चोरी

औरैया, 01 जून (हि. स.)। फफूंद थाना क्षेत्र के विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत पीपरपुर के पंचायत भवन का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ दिया।और कंप्यूटर बैटरी इन्वर्टर सहित तमाम सामान चोरी कर लिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की। ग्राम प्रधान ने पुलिस को तहरीर दी है।

विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत पीपरपुर के पंचायत भवन में शनिवार रात को अज्ञात चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और अंदर कार्यालय का भी ताला तोड़कर वहां रखा प्रिंटर,कंप्यूटर,डीवीआर,इन्वर्टर,2 बैटरियां और अन्य सामान चुरा ले गए ।चोर कार्यालय में रखी सेफ को भी तोड़कर उसमें रखे कागज चुरा ले गए। सुबह ग्रामीणों ने दरवाजे का ताला टूटा देखा तो प्रधान अशोक यादव को बताया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और घटना की जांच पड़ताल की। ग्राम प्रधान ने बताया कि लगभग दो लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है। श्प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

administrator