सिरसा, 6 जून (हि.स.)। स्थानीय पुलिस जिला के गांव धर्मपुरा क्षेत्र से कार सवार युवक को करीब 15 लाख रुपये की 292.96 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। डबवाली थाना प्रभारी सूबे सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस टीम बस अड्डा गांव धर्मपुरा में मौजूद थी। इस दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति पंजाब से नशा लाकर हरियाणा में बेचता है, जो आज भी नशा बेचने की फिराक में है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की। कुछ देर बाद एक कार आती दिखाई दी, जिसे रुकने की इशारा किया तो चालक ने कार को वापस मोड़ लिया। शक के आधार पर पुलिस ने कार का पीछा कर उसे तलाशी के लिए रोक लिया। कार की तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से 292.96 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान आकाशदीप सिंह उर्फ जॉनी निवासी जिला फिरोजपुर पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। आरोपी आकाशदीप सिंह उर्फ जानी को अदालत में पेश किया जाएगा व पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करके इस हेरोइन तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
चूरापोस्त सप्लायर गिरफ्तार
पुलिस ने साढ़े तीन किलो चूरापोस्त बरामदगी मामले में सप्लायर को सिरसा जिल के गांव संतनगर से गिरफ्तार किया है। जीवननगर चौकी प्रभारी पृथ्वी सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रगट सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद पुलिस ने खाजाखेड़ा क्षेत्र से एक व्यक्ति को काबू किया था जिसने पुलिस पूछताछ में कबूला था कि उसको चूरापोस्त प्रकट सिंह ने बेचा है। पुलिस ने सुरग जुटाते हुए शुक्रवार को सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma