पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने की आत्महत्या

कामरूप (असम), 19 जून (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिले के जोकसिमलू इलाके में एक व्यक्ति ने आत्महत्या महज इस लिए कर लिया, क्योंकि उसकी पत्नी का दूसरे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पत्नी की बेवफाई से वह बेहद आहत था।

गुरुवार को जिले के जोरसिमलू कलातली पथार गांव के कदम अली (38) ने आत्महत्या इसलिए कर लिया क्योंकि उसकी पत्नी का दूसरे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। मौत से पहले कदम अली द्वारा लिखी गई तीन पन्नों का सुसाइड नोट में बताया है कि वह अपनी पत्नी की वजह से आत्महत्या कर रहा है।

मृतक ने अपने सुसाइड नोट में बताया है कि उसकी पत्नी उसे और तीन बच्चों को छोड़कर दूसरे से प्रेम के चक्कर में पड़ी हुई है। पत्नी का दूसरे के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर कदम द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना पूरी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

administrator