पत्नी के मायके जाने से आहत पति ने जहर खाया

पत्नी के मायके जाने से आहत पति ने जहर खाया

मुरादाबाद, 28 मई (हि.स.)। थाना कटघर क्षेत्र एक युवक ने बुधवार देर शाम काे जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। परिजनों का कहना है कि पत्नी के मायके जाने और वापस नहीं आने से आहत हाेने पर बेटे ने यह कदम उठाया है।

थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पंडित नगला निवासी कपिल का विवाह 15 माह पूर्व जिला अमरोहा निवासी शोभा से हुआ था। आपसी विवाद के चलते हुई मारपीट के बाद शोभा 15 दिन पहले अपने मायके चली गई थी। बुधवार सुबह कपिल उसे लेने के लिए मायके पहुंचा। वहां पर भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ और पत्नी ने अपनी ससुराल आने से मना कर दिया। कपिल अकेले मुरादाबाद अपने घर लाैट आया। शाम के वक्त उसने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों का कहना है कि पत्नी के ना आने से कपिल ने डिप्रेशन के कारण जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनाें की ओर से अभी काेई तहरीर नहीं मिली है। अगर मिलती है ताे आगे की कार्रवाई की जाएगी।

————–

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

administrator