पत्रकार के लिए देश प्रथम होना चाहिए, पार्टी, सरकार या विचारधारा नहीं : अमिताभ अग्निहोत्री

पत्रकार के लिए देश प्रथम होना चाहिए, पार्टी, सरकार या विचारधारा नहीं : अमिताभ अग्निहोत्री

कानपुर, 30 मई (हि. स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान की अध्यक्षता विभाग के अध्यक्ष डॉ विशाल शर्मा ने की।

हाईब्रिड मोड पर हुए इस विशेष व्याख्यान में विशिष्ट वक्ता के तौर पर बोलते हुए प्रख्यात पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री ने कहा कि पत्रकार को देश के प्रति समाज के प्रति उत्तरदायी होना चाहिए। पत्रकार को आम पाठक/ श्रोता/ दर्शक की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अपनी कलम चलानी चाहिए क्योंकि पत्रकार तभी तक पत्रकार है जब तक आमजनता का उस पर भरोसा है। पत्रकारों को किसी तरह की इम्यूनिटी की अपेक्षा नहीं करना चाहिए।

उन्होने कहा कि पत्रकार के लिए राष्ट्र प्रथम होना चाहिए। पार्टी, सरकार या किसी भी विचारधारा के प्रति पत्रकार को अपने कर्म के दौरान न तो झुकाव रखना चाहिए न ही उनसे कोई अपेक्षा रखना चाहिए। उन्होने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि मानवता, शाति, मानव अधिकार, अंतरराष्ट्रीयता, व्यापार इन सबसे पहले राष्ट्र को रखना होगा। जब राष्ट्र बचेगा तब लोग बचेंगे और तब पत्रकारिता भी बचेगी। पत्रकारों को खासतौर पर मानसिक तौर पर मजबूत होना चाहिए।

उन्होने पंडित जुगल किशोर शुक्ल के उदंत मार्तंड का उदाहरण देते हुए कहा कि पंडित जुगल किशोर का अखबार बहुत सालों तक नहीं चला लेकिन उन्होने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उनके लिए भारत, भारत की आत्मा और भारत का गौरव पहले था।

इस गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ विशाल शर्मा ने कहा कि विभाग कालजयी पत्रकारों और उनके योगदान से छात्रों को परिचित कराने के लिए इस तरह के व्याख्यान की एक पूरी श्रंखला का आयोजन करेगा। इसके साथ ही आजादी से पूर्व और आजादी के बाद के मूर्धन्य और विद्वान पत्रकारों के योगदान पर भी एक व्याख्यान श्रंखला आयोजित करेगा ताकि पत्रकारिता के छात्र उनके प्रेरणा ले सकें और उनके योगदान के बारे में जान सकें।

इस विशेष व्य़ाख्यान का संचालन डॉ दिवाकर अवस्थी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ ओमशंकर ने किया। व्याख्या में डॉ जीतेंद्र डबराल, डॉ रश्मि गौतम, डॉ योगेंद्र पाण्डेय, सागर कनौजिया और प्रेम किशोर शुक्ला के साथ बड़ी संख्या में छात्र भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

administrator