पन्द्रह लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में बिजनौर निवासी युवक पर केस दर्ज

पन्द्रह लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में बिजनौर निवासी युवक पर केस दर्ज

मुरादाबाद, 21 मई (हि.स.)। मुरादाबाद महानगर के थाना सिविल लाइन पुलिस ने डीआईजी के आदेश पर बिजनौर जनपद के निवासी युवक के खिलाफ 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में बुधवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने बताया कि विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की रामेश्वर कालोनी निवासी करन सिंह आर्य ने पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 2022 में उनके बेटे ध्रुव आर्य ने एमबीबीएस में दाखिला लेने के लिए नीट की परीक्षा पास की थी, लेकिन मेरिट लिस्ट में न होने के कारण उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज नहीं मिल सका। करन सिंह के अनुसार उसी दौरान उनकी मुलाकात बिजनौर के नहटौर थाना गांव मेहर अलीपुर निवासी राहुल दयाल से हुई। उसने भरोसा दिलाकर 15 लाख हड़प लिए। पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

administrator