पलवल: जिला में नहीं होने दिया जाएगा अवैध खनन : उपायुक्त

पलवल: जिला में नहीं होने दिया जाएगा अवैध खनन : उपायुक्त

पलवल, 22 मई (हि.स.)। जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध खनन रोकने के लिए विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हरियाणा सरकार व खनन विभाग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन पलवल में अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करते हुए अवैध खनन रोकने के लिए पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। उन्होंने कहा कि जिला में किसी को अवैध खनन नहीं करने दिया जाएगा।

जिला में अवैध खनन पर जिला प्रशासन की टीम की ओर से सख्त कार्रवाई जा रही है। जिला खनन विभाग की ओर से वाहनों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करते हुए सख्त जांच की जा रही है। छापेमारी के दौरान विभागीय अधिकारी, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहते हैं तथा इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी कराई जाती है।

उपायुक्त ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ विभिन्न स्तर पर अधिकारियों की जवाबदेही तय की गई है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन रोकने सहित बिना ई-रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर सरकार की पैनी नजर है। इसी कड़ी में जिला पलवल में दिन रात खनन विभाग की टीम जहां सडक़ों पर मॉनिटरिंग कर रही है, वहीं नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

administrator